देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Ministe Narendra Modi) देश ही नहीं दुनिया की भी चर्चित हस्ती हैं। उनकी और उनसे जुड़ी हर गतिविधि देश-दुनिया की सुर्खियां बन जाती है। वे एक बार फिर से चर्चाओं में हैं, लेकिन अबकि बार चर्चा प्रधानमंत्री मोदी की आय (PM Modi Income) (Income of PM Modi) से जुड़ी है, 1 साल के भीतर पीएम मोदी (PM Modi) की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई है, इसपर चर्चा गर्म है। इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक जानकारी साझा की गई है, जिसमें ये बताया गया है, कि पीएम मोदी की संपत्ति में 1 साल के भीतर 26 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पीएमओ (PMO) की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अब उनकी कुल संपत्ति (PM Modi Assets) का मूल्य 2.23 करोड़ रुपये हो गया है।
#PMNarendraModi #PMModiIncome #PMModiAssets
PM Modi, pm modi salary, pm narendra modi, pm modi assets, PM narendra modi net worth, PM modi net worth, pm narendra modi annual income, narendra modi property, pm modi income, how rich pm modi, narendra modi net worth, narendra modi bank balance, narendra modi bank account, modi kitne ameer, pm modi wealth, narendra modi total property in rupees, narendra modi age, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़